CWC 2023: 'भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी अतीत की परवाह नहीं करती’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने युवा खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

India Cricket WCup
भारतीय टीम लीग स्टेज में अजेय रही

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अजेय बनी हुई है। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी 9 मुकाबले शानदार तरीके से जीतने में सफलता हासिल की। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से मात दी।। टीम के अच्छे प्रदर्शन के बीच युवा खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी (Michael Hussey) ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकटरों की नई पीढ़ी अतीत की परवाह नहीं करती है।

Ad

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए माइकल हसी ने कहा, 'भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। उन्होंने अपने सभी बेस को कवर कर लिया है। वे पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। हालांकि, मैं अभी भी देखना चाहता हूं कि भारत नॉकआउट स्टेज में कैसा प्रदर्शन करता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में उतरेगी, तो यह बिल्कुल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसा होगा।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा, 'वे बिल्कुल एक हराने वाली टीम लगती है। मेरे लिए सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह जो है, वो यह है कि क्या भारतीय टीम घरेलू दबाव को संभाल पाएगी। क्या वो घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए जीत सकेगी। इसलिए मैं उन्हें नॉकआउट में खेलते देखना चाहता हूं, क्योंकि अगर आप यहां हारे तो सीधा घर जाएंगे।'

वहीं भारतीय टीम के नई पीढ़ी के क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार नई पीढ़ी के भारतीय क्रिकेटर अतीत की चिंता नहीं करते हैं। वह अपनी किस्मत खुद लिख रहे हैं। नई पीढ़ी के ये क्रिकेटर्स पुराने बोझ या पुराने जख्म को लेकर भी परेशान नहीं रहते हैं। वह बाहर जाकर अपनी किस्मत को खुद से लिख रहे हैं।’

आपको बता दें कि भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications