आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में गत विजेता इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम (England Cricket Team) सेमीफाइनल से भी बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सफ़ेद गेंद के हेड कोच मैथ्यू मोट (Matthew Mott) को निशाना बनाया जा रहा है। हालाँकि, अब मोट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का समर्थन मिला है और वो नहीं चाहते हैं कि मौजूदा टूर्नामेंट के बाद उनको कोच के पद से हटाया जाए।
2019 में वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने वाली इंग्लैंड को भारत में खेले जा रहे मौजूदा संस्करण को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अब उसके टॉप 8 में फिनिश करने पर भी खतरा मंडरा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड ने अभी आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है। अगर टीम अंतिम 8 में फिनिश नहीं करती है, तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने से चूक जाएगी।
माइकल वॉन ने मैथ्यू मोट को 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक बरकरार रखने का दिया सुझाव
इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर इंग्लिश टीम के कोच के रूप में मोट की पोजीशन को लेकर चिंतित हैं, लेकिन वॉन ने उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बनाये रखने का समर्थन किया है। बीबीसी पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
मैं एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कोच की अदला-बदली के पक्ष में नहीं हूं। मैथ्यू मोट को पता होगा कि उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में गलतियां की हैं। मेरी नजर में वह करीब छह महीने में अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जाने वाले कोच होंगे और यह सही चीज है।
इंग्लैंड को अपना आखिरी वर्ल्ड कप 2023 लीग गेम 11 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उस मुकाबले में कप्तान जोस बटलर का इरादा पूरी तरह से जीत का होगा, क्योंकि एक हार उनकी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खत्म कर सकती है।