CWC 2023: 'भारत काफी मजबूत टीम, फाइनल में दोबारा भिड़ने पर हमारा ध्‍यान' - पाकिस्तान के दिग्गज का बड़ा बयान

India Cricket WCup
India Cricket WCup

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को शनिवार को भारत (India Cricket Team) के हाथों वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 12वें मैच में शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारत की वनडे वर्ल्‍ड कप इतिहास में यह पाकिस्‍तान पर लगातार आठवीं जीत है। पाकिस्‍तान की शर्मनाक शिकस्‍त के बावजूद टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को बाबर ब्रिगेड पर पूरा विश्‍वास है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम की तारीफ की, लेकिन साथ ही पाकिस्‍तान को भी फाइनल का दावेदार करार दिया।

आर्थर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह भारतीय टीम बहुत अच्‍छी क्रिकेट टीम है। मेरे ख्‍याल से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इस टीम का अच्‍छी तरह नेतृत्‍व कर रहे हैं। भारतीय टीम अच्‍छी नजर आ रही है और उसके सभी विभाग कवर दिख रहे हैं। मेरा ध्‍यान उनसे फाइनल में दोबारा मिलने पर है।'

बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। वहीं पाकिस्‍तान की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक शिकस्‍त के बाद चौथे स्‍थान पर काबिज है। एशियाई परिस्थितियां होने के कारण पाकिस्‍तान को भी वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। देखना दिलचस्‍प होगा कि बाबर एंड कंपनी भारत के खिलाफ की गई गलतियों से सबक लेकर आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।

पाकिस्‍तान को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। बाबर आजम की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का यह अच्‍छा मौका होगा क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपने पहले दोनों मुकाबले गंवा चुकी है। पाकिस्‍तान की कोशिश लय से भटकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मात देकर अपनी कमियों को दूर करने की होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now