मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को बड़े स्कोर से रोका और 111 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 34वें मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मोहम्मद नबी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नबी ने 9.3 ओवर में 1 मेडन सहित 28 रन देकर तीन विकेट लिए। नबी ने मैच के बाद बताया कि वो गेंदबाजी करते समय सबसे ज्यादा ध्यान किस बात का रखते हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा, 'मेरा ध्यान सिर्फ लाइन और लेंथ पर रहता है। मेरा ध्यान रहता है कि डॉट गेंदें डालूं। मैं हमेशा अपनी लाइन और लेंथ एवं वैरिएशन पर ध्यान रखता हूं।'
नबी ने साथ ही कहा, 'मैं अपनी योजना और एंगल पर निर्भर रहता हूं। कुछ पिचों पर ज्यादा वैरिएशन से मदद मिलती है तो मुझे ज्यादा विकेट मिल जाते हैं। मेरा ध्यान खाली गेंदें डालने पर रहता है और इसी तरह मैं अपनी इकॉनमी रेट पर नियंत्रण पाता हूं।'
अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस का राज भी खोला। नबी से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि वो इतने लंबे समय तक खेलना जारी रख रहे हैं। इस पर अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। मैं अपने रिहैब पर ध्यान दे रहा हूं। मैं पर्याप्त डाइट ले रहा हूं। यह सब मेरे लिए काम कर रहा है।'
आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को मात दी और वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल किया। हश्मतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने सात मैचों में चौथी जीत दर्ज की और वो पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के पास पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका है।