CWC 2023: "हम सभी एक-दूसरे की सफलता से खुश हैं", श्रीलंका के खिलाफ गेंद से कहर बरपाने के बाद मोहम्मद शमी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
India Cricket WCup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की और 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना सातवां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रनों पर सिमट गई और 302 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

भारत की इस जीत में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मोहम्मद शमी को दिया गया, जिन्होंने पांच ओवर में 18 रन देकर पांच श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा एवं मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी समेटा।

मोहम्मद शमी ने सभी गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की और साथी गेंदबाजों की कामयाबी का लुत्फ़ उठाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

"हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है, और जिस लय में हम हैं, उसका सभी आनंद ले रहे हैं, और सभी एक-दूसरी की सफलता के खुश हैं। सबसे खास बात है कि हम एक यूनिट के तौर पर गेंदबाजी कर रहे हैं, और नतीजा आप देख ही रहे हैं।"

अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं हमेशा अच्छी जगह पर गेंदबाजी करने और लय में रहने की कोशिश करता हूँ। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में अगर लय एक बार चली गई, तो उसका वापस आना बहुत मुश्किल होता है। मैं हमेशा अच्छी जगह और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।"

भारत के लिए मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा,

"मैं काफी खुश हूं। सफेद गेंद वाली क्रिकेट में लय में रहना और अच्छी जगहों पर गेंदबाजी करते रहना काफी जरूरी होता है। अगर आप नई गेंद से सही जगह पर गेंद डालेंगे तो पिच से आपको मदद मिलेगी, और मेरे लिए गेंद की लेंथ काफी मायने रखती है।"

शमी ने अंत में दर्शकों के समर्थन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा,

"हमें दर्शकों का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उसके लिए मैं हर एक को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हम जब भारत से बाहर जाते हैं, तो हमें वहां भी काफी समर्थन मिलता है। इस वक्त ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment