नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 34वें मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के हाथों 111 गेंदें शेष रहते 7 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
नीदरलैंड्स की करारी हार के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बताया कि अफगानिस्तान की एक ताकत का उनके पास कोई जवाब नहीं है। इसके साथ ही एडवर्ड्स ने बताया कि इस मैदान पर कितना स्कोर आदर्श होता।
मैच के बाद स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'खिलाड़ियों का रन आउट होना आदर्श नहीं है। ऐसे में वापसी करना मुश्किल पड़ जाता है। हमने शुरुआत अच्छी की और लगा कि एक अच्छा स्कोर बनाएंगे, लेकिन हमने विकेट गंवा दिए और बाजी हाथ से दूर चली गई।'
उन्होंने अफगानी स्पिनर्स की तारीफ करते हुए, 'अफगानिस्तान के पास उच्च-स्तरीय स्पिनर्स हैं और हमारे पास ऐसे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नहीं, जो उनका सामना कर पाएं।'
स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बारे में भी अपने विचार रखे और चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'हमें लगा नहीं था कि इस मैदान में ओस अहम भूमिका निभाएगी। अगर ओस होती तो फिर यहां 280 रन का लक्ष्य पर्याप्त होता। हम इस मैच से पहले चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन यह अब ऐसी चीज बन चुकी है, जिस पर हम ध्यान दे रहे हैं।'
इस मुकाबले में नीदरलैंड्स को सबसे ज्यादा अपने टॉप-5 में से 4 बल्लेबाजों का रन आउट होना खला। 4692 वनडे में पहली बार किसी टीम के टॉप-5 में से चार बल्लेबाज रन आउट हुए। इसका नीदरलैंड्स को खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। नीदरलैंड्स की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।