ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड्स ने किया खास काम, ODI World Cup में इससे पहले सिर्फ दो बार हुआ ऐसा 

CWC 2023  : AUS vs NED 24th Match
CWC 2023 : AUS vs NED 24th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरूआती दो ओवरों में ही नीदरलैंड्स ने एक खास कारनामा किया, जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले सिर्फ दो बार ही देखने को मिला था। नीदरलैंड्स ने शुरूआती दो ओवर में स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई और यह तीसरा मौका रहा जब वर्ल्ड कप मुकाबले में दो स्पिन गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत की हो।

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी के सामने पहले ओवर में ही ऑफब्रेक गेंदबाज आर्यन दत्त को लगा दिया। हालाँकि, वह ज्यादा सफल नहीं रहे और मार्श ने दो चौकों की मदद से आठ रन बटोरे। इसके बाद अगला ओवर ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन करने आये, वो भी ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने सिर्फ तीन रन खर्च किये और एक अच्छा ओवर डाला।

इस तरह नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत दो स्पिनरों के साथ की और वर्ल्ड कप में ऐसा तीसरी बार देखने को मिला।

नीदरलैंड्स से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने भी किया है ऐसा काम

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे पहले स्पिन गेंदबाजों से पारी की शुरुआत का काम न्यूजीलैंड ने किया था। 2011 वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत नाथन मैकलम और कप्तान डेनियल विटोरी ने खुद की थी। मैकलम ने पारी के पहले ही ओवर में हाशिम अमला को आउट कर दिया था और आठ रन खर्च किये थे। वहीं, कप्तान विटोरी ने सिर्फ दो रन दिए थे।

2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में गेंदबाजी की शुरुआत दो स्पिन गेंदबाजों के साथ की थी। टूर्नामेंट के 37वें मुकाबले में मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकलम की जोड़ी के सामने पारी का पहला ओवर शाकिब अल हसन और दूसरा तैजुल इस्लाम ने डाला था। हालाँकि, दोनों ही गेंदबाजों को इन ओवरों में एक भी सफलता नहीं मिली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now