वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच खेला जा रहा है, जो बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। मैच में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। धर्मशाला में होने वाले इस मैच की तैयारी के लिए डच टीम कुछ दिन पहले ही वहां पहुंच गई थी। इस दौरान खिलाड़ियों को हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होते हुए देखा गया, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है।
बता दें कि नीदरलैंड्स टीम (Netherlands Cricket Team) ने 12 अक्टूबर को धर्मशाला में पहुंची थी। होटल पहुंचने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी डांस करते हुए दिखे थे, जिसका वीडियो काफी चर्चा में रहा था। इस दौरान उन्होंने पहाडों पर ट्रैकिंग करने का भी लुत्फ़ उठाया।
मंगलवार, 17 अक्टूबर को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें नीदरलैंड्स के मौजूदा खिलाड़ी लोगन वैन बीक और पूर्व तेज गेंदबाज डर्क नैनेस टोपी पहनकर हिमाचल का पारम्परिक नृत्य करते नजर आये।
आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
लोगन वैन बीक और डर्क नैनेस स्थानीय लोगों से कुछ डांस मूव्स सीख रहे हैं।
आईसीसी के इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'डच खिलाड़ी बेहद अच्छे से हर स्टेप को फॉलो कर रहे हैं।'
वहीं, टूर्नामेंट में डच टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद खराब रहा है। उन्हें अब तक खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के विरुद्ध की थी, जिसमें उन्हें 81 रन से शिकस्त मिली थी। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से मात दी थी।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नीडलैंड्स की प्लेइंग XI
विक्रम सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रुलोफ वैन डर मर्व, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।