CWC 2023: नीदरलैंड्स ने दिया बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका, बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एशियाई टीम ढेर

India Cricket WCup
CWC 2023 - NED vs BAN, 28th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 28वें मैच में बांग्लादेश को कोलकाता में नीदरलैंड्स ने 87 रनों से बुरी तरह हराकर बहुत बड़ा झटका दिया। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 229 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में पॉल वैन मीकरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

बांग्लादेश की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं। नीदरलैंड्स की यह 6 मैचों में दूसरी जीत है और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अभी भी कायम है।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर में 4 के स्कोर तक उनके दोनों ओपनर आउट हो चुके थे। वेस्ली बरेसी (41 गेंद 41) ने कॉलिन एकरमैन (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन 63 के स्कोर पर दोनों के आउट होने से टीम को बड़े झटके लगे।

26वें ओवर में नीदरलैंड्स ने 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन 27वें ओवर में 107 के स्कोर पर बास डी लीड (17) के आउट होने से उन्हें पांचवां झटका लगा। यहाँ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सीब्रांड एंगलब्रेट (61 गेंद 35) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

हालाँकि 45वें ओवर में 185 के स्कोर पर एडवर्ड्स 89 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद बांग्लादेश ने 46वें ओवर में 185 के ही स्कोर पर एंगलब्रेट को आउट करके बढ़िया वापसी की। 48वें ओवर में 192 के स्कोर पर शिराज़ अहमद (6) भी पवेलियन लौट गये। 48वें ओवर में ही नीदरलैंड्स के 200 रन पूरे हुए, लेकिन 49वें ओवर में 212 के स्कोर पर आर्यन दत्त 9 रन बनाकर आउट हुए।

लोगान वैन बीक ने 16 गेंदों में 23 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 225 के पार पहुंचाया। पारी की आखिरी गेंद पर पॉल वैन मीकरन खाता खोले बिना आउट हुए और डच टीम 229 के स्कोर पर ऑल आउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, महेदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए।

CWC 2023 - NED vs BAN, 28th Match
CWC 2023 - NED vs BAN, 28th Match

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और छठे ओवर में 19 के स्कोर तक उनके दोनों ओपनर पवेलियन में थे। मेहदी हसन मिराज़ ने 35 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन लगातार झटकों ने उन्हें लक्ष्य से काफी दूर कर दिया। 12वें ओवर में 45/2 से स्कोर 18वें ओवर में 70/6 हो गया और 25 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गये।

महमुदुल्लाह (20) ने महेदी हसन (17) के साथ टीम को 28वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया लेकिन 30वें ओवर में 108 के स्कोर पर महेदी के आउट होने से बांग्लादेश को सातवाँ झटका लगा। 33वें ओवर में 113 के स्कोर पर महमुदुल्लाह के आउट होने से बांग्लादेश की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई। मुस्ताफिजुर रहमान ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को 140 के पार पहुंचाया, लेकिन 142 के स्कोर पर नौवें और 10वें विकेट के गिरने से बांग्लादेश की पारी समाप्त हो गई।

नीदरलैंड्स की तरफ से पॉल वैन मीकरन के अलावा बास डी लीड ने दो और आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और कॉलिन एकरमैन ने एक-एक विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स का अगला मैच 3 नवम्बर को लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं बांग्लादेश का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को कोलकाता में ही पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now