CWC 2023: श्रीलंका को मिली पहली जीत, युवा बल्लेबाज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी 

India Cricket WCup
CWC 2023 - NED vs SL, 19th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 19वें मैच में श्रीलंका ने 10 गेंद शेष रहते नीदरलैंड्स (NED vs SL) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 49.4 ओवर में 262 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 263/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा को 107 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया। ओपनर विक्रमजीत सिंह (4) को कसून रजिता ने तीसरे ओवर में 7 के स्कोर पर चलता किया। मैक्स ओ'डॉड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 41 रन जोड़कर स्कोर को 50 के करीब पहुँचाया लेकिन रजिता ने 10वें ओवर में 48 के स्कोर पर ओ'डॉड (27 गेंद 16) और 12वें ओवर में 54 के स्कोर पर एकरमैन (31 गेंद 29) को पवेलियन भेजकर टॉप ऑर्डर को चलता किया।

17वें ओवर में 68 के स्कोर पर बास डी लीड (6), 19वें ओवर में तेजा निदिमानुरु (9) को दिलशान मधुशंका ने पवेलियन भेजा और टीम का स्कोर 71/5 हो गया। पिछले मैच में नीदरलैंड्स की पारी को संभालने वाले कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर 22वें ओवर में 91 के स्कोर पर महीश तीक्षणा का शिकार बने।

ऐसा लग रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई लेकिन सीब्रैंड एंगलब्रेट (82 गेंद 70) और लोगन वैन बीक (75 गेंद 59) की सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड्स ने 24वें ओवर में 100, 35वें ओवर में 150 और 43वें ओवर में 200 रन पूरे किये। इस दौरान एंगलब्रेट ने 65 गेंदों में अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया। एंगलब्रेट ने 46वें ओवर में 221 के स्कोर पर आउट होने पहले वैन बीक के साथ मिलकर 130 रन जोड़े और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सातवें या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।

लोगन वैन बीक भी अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और उन्होंने 68 गेंदों में ऐसा किया। रुलोफ वैन डर मर्व 7 रन बनाकर 48वें ओवर में 244 के स्कोर पर आउट हुए। नीदरलैंड्स ने 49वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया लेकिन फिर पूरे ओवर नहीं खेल पाई। 49वें ओवर में ही 252 के स्कोर पर वैन बीक आउट हुए और आखिरी ओवर में पॉल वैन मीकरेन (4) के रन आउट होने से दो गेंद शेष रहते पारी समाप्त हो गई। आर्यन दत्त (6 गेंदों में 9) नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कसून रजिता ने चार-चार विकेट लिए, वहीं महीश तीक्षणा के खाते में भी एक विकेट आया।

CWC 2023 - NED vs SL, 19th Match
CWC 2023 - NED vs SL, 19th Match

लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कुसल परेरा (5) पांचवें ओवर में 18 के स्कोर पर आर्यन दत्त का शिकार बने। दूसरे ओपनर पैथुम निसांका (52 गेंद 54) ने कुसल मेंडिस (17 गेंद 11) के साथ मिलकर 34 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 52 तक ले गए। निसांका ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 17वें ओवर में 104 के स्कोर पर आउट होने से पहले सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर स्कोर को 16वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया।

Ad

यहाँ से समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए चरिथ असलंका (66 गेंद 44) के साथ 77 और पांचवें विकेट के लिए धनंजय डी सिल्वा (37 गेंद 30) के साथ मिलकर 76 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान श्रीलंका ने 28वें ओवर में 150, 36वें ओवर में 200 और 46वें ओवर में 250 रन पूरे किये।

सदीरा समरविक्रमा 107 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को पहली जीत दिलाकर ही लौटे। दूषन हेमंता भी 3 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त ने तीन, पॉल वैन मीकरेन और कॉलिन एकरमैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का अगला मैच 26 अक्टूबर को इंग्लैंड से बेंगलुरु में है। वहीं, नीदरलैंड्स का अगला मैच 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली में है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications