CWC 2023 : NZ vs NED मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

वर्ल्ड कप 1996 में दोनों टीमों के बीच मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 119 रनों से जीता था
वर्ल्ड कप 1996 में दोनों टीमों के बीच मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 119 रनों से जीता था

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में छठा मुकाबला कल, 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेला जायेगा। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने अपने पहले मुकाबले में गतविजेता इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी थी, तो नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड्स की निगाहें टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने पर होगी, तो न्यूजीलैंड टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का सामना 4 बार हुआ है, जिसमें सभी मुकाबलों में कीवी टीम ने डच टीम के खिलाफ बाजी मारी है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स केवल एक बार आमने-सामने टकराई है। वर्ल्ड कप 1996 में हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 119 रनों से अपने नाम किया था। पिछले साल दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसके सभी मुकाबले कीवी टीम ने अपने नाम किये थे।

संभावित एकादश

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, तेजा निदिमानुरु, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगन वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रुलोफ वैन डर मर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद का मौसम में साफ रहने वाला है। पहले मुकाबले में इस मैदान पर पाकिस्तान ने 300 के करीब रन बनाये थे। इसलिए बल्लेबाजों को पिच रास आएगी। हालांकि शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now