CWC 2023: रचिन रविंद्र का बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर के 27 साल पुराने वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को किया चकनाचूर 

India Cricket WCup
श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए रचिन रविंद्र

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है और इस संस्करण में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे किसी प्रमुख बल्लेबाज का नहीं बल्कि एक युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का हाथ है। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से लगभग हर मैच में योगदान दिया है और कुछ ऐसा ही गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। उन्होंने 34 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।

23 वर्षीय रचिन रविंद्र ने मौजूदा वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के नौ मैचों की इतनी ही पारियों में 565 रन बनाये हैं। इस तरह वह 25 वर्ष की उम्र से पहले वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी, जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाये थे लेकिन अब उनका यह 27 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह अब डेब्यू वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 532 रन बनाये थे।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रचिन रविंद्र

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप पर जगह बना ली है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आठ मैचों में 550 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अब रचिन रविंद्र ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 42 रनों की पारी की मदद से उनको पीछे छोड़ दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now