इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज को आईसीसी से मिली बड़ी सजा, अहम वजह आई सामने 

India Cricket WCup
रहमानुल्लाह गुरबाज ने आउट होने के बाद गुस्सा दिखाया था

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान (ENG vs AFG) को यादगार जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) पर आईसीसी की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है। उस मैच में गुरबाज ने कुछ ऐसा काम किया, जो नियमों के विरुद्ध था। इसी वजह से उनको आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके पास शतक लगाने का मौका था लेकिन पारी के 19वें ओवर में वह रन आउट हो गए। रन आउट होने से अफगानी खिलाड़ी काफी निराश नजर आया और पवेलियन लौटे समय उन्होंने पहले अपना बल्ला बाउंड्री रोप और फिर कुर्सी पर मारा।

गुरबाज को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या कपड़ों, मैदान के उपकरणों या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।

गुरबाज ने अपनी गलती मान ली है और आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी जेफ क्रो द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया है। उनके नाम एक डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है। पिछले 24 महीनों में अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज का यह पहला उल्लंघन है।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी विस्फोटक पारी

मुकाबले में दाएं हाथ के खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और सिर्फ 57 गेंदों में 80 रन जड़ दिए थे। गुरबाज ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के भी लगाए थे। उनकी पारी की मदद से अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाये थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर सिमट गई थी। इस तरह अफगानिस्तान ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications