भारतीय टीम (India Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मौजूदा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह के बारे में अपनी राय प्रकट की है। शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं जबकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर की भूमिका हमारे लिए गेंदबाज ऑलराउंडर जैसी है। जो मैच हमने खेले, उसमें देखा कि वो विकेट दिलाकर खुश हैं और मिडिल ओवर में हमारे लिए गेंदबाजी करते हैं। वो चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है।'
ठाकुर को भले ही बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला हो, लेकिन वो नेट्स पर अपनी इस शैली पर काफी काम कर रहे हैं। द्रविड़ ने कहा, 'ठाकुर को पिछले कुछ समय में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। मगर वो नेट्स पर अपनी बल्लेबाजी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने देखा कि वो कुछ बड़े शॉट्स खेल रहे हैं और ये शॉट काफी अच्छी तरह लगाए।'
राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि ठाकुर बतौर ऑलराउंडर काफी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने ठाकुर की शैली टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा देखी और वनडे क्रिकेट में कम, क्योंकि उन्हें यहां ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मगर वो गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में हमारे लिए फिट हो रहे हैं।'
फैंस को इंतजार है कि ठाकुर की बल्लेबाजी भी देखने को मिले। भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में ठाकुर का गेंद व बल्ले से कमाल दिखाना महत्वपूर्ण है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के समर्थन के बाद, ठाकुर से उम्मीद है कि वो मजबूत प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान संभालेगी तो 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम को नहीं हरा पाने का बदला लेने के इरादे से मैदान संभालेगी। इसी के साथ भारतीय टीम की कोशिश मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की भी होगी।