आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में उतरते ही अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। एक खिलाड़ी के तौर पर राशिद का यह 100वां वनडे मुकाबला है और ऐसा करने वाले वो चौथे अफगानी खिलाड़ी बने।
राशिद खान ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ की थी और आज उनकी गिनती टीम इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है। अभी तक दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में गेंदबाज के तौर पर 20.14 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान चार बार पारी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है। वहीं, बल्ले से पांच अर्धशतक लगाते हुए 1267 रन बनाये हैं।
अफगानिस्तान के लिए 100 या उससे अधिक वनडे मुकाबले राशिद खान के अलावा सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ही खेले हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर मोहम्मद नबी (153), दूसरे स्थान पर अफगार अफगान (114) तीसरे पर रहमत शाह (103) हैं। अब इन दिग्गजों की लिस्ट में 100 मैचों के साथ राशिद का नाम भी जुड़ गया है।
अफगानिस्तान की तरफ से मिला खास सम्मान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को 100 वनडे मैच पूरे करने पर खास अंदाज में सम्मानित किया। उन्होंने इंस्टाग्राम एक पोस्ट के माध्यम से बताया,
अफगानिस्तान के टीम प्रबंधन ने राशिद खान के 100वें वनडे मैच का जश्न मनाते हुए उन्हें मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट से विशेष शील्ड, मोहम्मद नबी से 100वीं कैप और अफगानिस्तान के महान क्रिकेटर और मौजूदा गेंदबाजी कोच हामिद हसन से 100 नंबर की जर्सी दी।
मौजूदा वर्ल्ड कप में राशिद खान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने अभी तक सिर्फ छह विकेट ही चटकाए हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि श्रीलंका के खिलाफ यह लेग स्पिनर कमाल दिखाए और अपने 100वें वनडे में खास प्रदर्शन करे।