वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का नौवां मैच भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए, लेकिन भारत (Indian Cricket Team) ने लक्ष्य को महज 35 ओवर में ही हासिल कर लिया और सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस जीत में टीम के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साबित हुए।
रोहित ने इस मैच में अपना पुराना रूप दिखाया। उन्होंने चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि, उनके आउट होने तक यह मैच अफगानिस्तान के हाथों से निकल चुका था।
वर्ल्ड कप चेज में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार शतक लगाकर टीम इंडिया को सफलतापूर्वक रन चेज कराया और मैच में जीत दिलाई है। इस तरह अब वह वनडे वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और लिस्ट में सबसे ऊपर पहुँच गए हैं। भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप 2019 में दो बार और मौजूदा वर्ल्ड कप में एक बार रनों का पीछा करते हुए शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई।
दूसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 और 2007 के दौरान दो मौकों पर रनों का पीछा करते हुए शतक जड़ा था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
तीसरा नाम पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा का है, जिन्होंने 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप में दो बार सफल रन चेज में शतकीय पारियां खेली थी। वहीं, चौथा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज का है, जिन्होंने 1979 और 1983 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाकर जीत दिलाई थी।