भारतीय (India Cricket Team) कप्तान रोहित शर्मा (131) (Rohit Sharma) के रिकॉर्डधारी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को टूर्नामेंट के 9वें मैच में 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन बनाए। रोहित शर्मा को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अवॉर्ड लेने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। मैंने अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए खुद का हौसला बढ़ाया। मुझे पता था कि एक बार आंख जम गई तो फिर मेरे लिए पिच आसान हो जाएगी। मैं लंबे समय से इस पर काम कर रहा हूं। वर्ल्ड कप में शतक जमाना विशेष भावना है। शतक जमाकर बहुत खुश हूं।'
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट इतिहास में अपना 7वां शतक जमाकर महान सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। इस बारे में बात करते हुए 'हिटमैन' ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता। मैं अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहता हूं। आपको ऐसी चीजों का फायदा उठाना होता है। आप इसे बड़ा बनाना चाहते हो। कुछ शॉट मैंने पहले से सोचकर खेले थे। मैं अपने अंदर से आई आवाज पर विश्वास किया और कभी-कभी यह बहुत अच्छे से काम करता है।'
36 साल के रोहित शर्मा ने कहा, 'लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकूं। मैंने इस पर काफी काम किया और ऐसा करना मुझे रास आता है। कभी गेंदबाज पर हमला करना काम कर जाता है तो कभी नहीं। मैं बस लगातार ऐसा करने की कोशिश करता हूं ताकि विरोधी टीम पर पूरी तरह दबाव बना सकूं।'