CWC 2023: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने से कप्तान रोहित शर्मा हुए खुश, इस भारतीय बल्लेबाज की भी जमकर की तारीफ 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 33वें मुकाबले में भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए, श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराया। मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की यह सातवीं जीत रही और टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने सात मैचों में 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में सबसे पहले स्थान पक्का किया और इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी खुश नजर आये।

Ad

मुंबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 357/8 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन बनाकर 20वें ओवर में ऑल आउट हो गई।

मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा,

"मुझे यह जानकार काफी खुशी हुई कि हम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमने जब चेन्नई में शुरुआत की थी, तब हमारा एक ही लक्ष्य था कि पहले क्वालीफाई होना है, उसके बाद जाहिर तौर पर सेमीफाइनल और फाइनल में जाएंगे। हमने इन 7 मैचों में जिस तरहे से खेला है, यह वाकई में काफी शानदार प्रदर्शन था।

श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जो काम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम ने कम ही किया है। हालाँकि, भारतीय बल्लेबाजों ने चुनौती को स्वीकारा और बोर्ड पर 350 से अधिक का स्कोर लगाया। इस तरह के प्रदर्शन से रोहित भी संतुष्ट दिखे और उन्होंने कहा,

"हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना और बोर्ड पर रन बनाना अच्छी चुनौती थी। जब आप इतने रन बनाना चाहते हैं तो आप इस तरह का टेम्पलेट चाहते हैं। इस स्कोर तक पहुंचने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है और फिर गेंदबाजों ने अपना काम किया।"

श्रेयस अय्यर की रोहित शर्मा ने की जमकर की तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ बीच के ओवरों में जब सेट बल्लेबाज आउट हो गए थे, तब श्रेयस अय्यर ने आकर मोर्चा संभाला और अपनी पिछली निराशाजनक पारियों को भूलते हुए, सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन जड़ दिए।

उनकी बल्लेबाजी से रोहित काफी खुश दिखे और कहा कि श्रेयस ने आज वही किया जो करने में सक्षम हैं। भारतीय कप्तान ने कहा,

"वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं, जोकि आज आपने देखा। वो गए और उन्होंने बिल्कुल वही किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, और हम उनसे इसी चीज की उम्मीद करते हैं। वह अपने गेम में काफी मेहनत कर रहे हैं।"

तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा,

"हमारे तेज गेंदबाजों ने लगातार दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। अगर उन्हें पिच से थोड़ी भी मदद मिलती है, तो वो बहुत खतरनाक बन जाते हैं। उनकी गेंदबाजी देखकर मजा आया और उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसी ही गेंदबाजी करते रहेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications