CWC 2023: ‘भविष्य के बल्लेबाजों के लिए विराट कोहली के रिकॉर्ड…’ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

India Cricket WCup
विराट कोहली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जीत का पंजा खोल चुकी है। भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) का भी हाथ है। कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में शानदार तरीके से चल रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भविष्य के बल्लेबाजों के लिए इस दिग्गज बल्लेबाज के रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होगा।

विराट कोहली अपने करियर में अब तक 78 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। इनमें से 48 शतक वनडे में आए हैं। ऐसे में वह सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक की बराबरी से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए, एस श्रीसंत ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ देंगे और उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना भविष्य के बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन होगा।

उन्होंने कहा, 'हम सभी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करते हैं लेकिन कोहली उनके वर्ल्ड कप में शतक, अर्धशतक और सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। उसके बाद कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होगा।’

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, ‘आप विराट कोहली के बारे में लगातार बात कर सकते हैं। वर्ल्ड कप में एक सबसे अच्छी चीज उनमें जो दिखी है वह भूख है। यह भूख सिर्फ रनों के लिए नहीं है। जब वह फील्डिंग करते हैं तब भी उनमें पूरा जोश दिखता है। पूरी दुनिया और भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। यह एक अहसास है। विराट कोहली काफी इमोशन के साथ खेलते हैं।’

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर धमाल मचा रहा है। वह टीम इंडिया के लिए अब तक खेली पांच पारियों में 354 रन बना चुके हैं। फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला आने वाले मुकाबलों में भी चले और भारत को अपनी सरजमीं पर खिताबी जीत में मदद करे।

Quick Links