CWC 2023 : "विराट कोहली अपना 48वां वनडे शतक लगाएंगे" - दिग्गज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले की बड़ी भविष्यवाणी 

India Cricket WCup
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। श्रीसंत का मानना है कि अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले में कोहली अपने करियर का 48वां वनडे शतक लगाएंगे। उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी लेकर एक धमाकेदार भविष्यवाणी की है।

मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला शानदार तरीके से रन बना रहा है। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लग रहा था कि वह अपना 48वां वनडे शतक जड़ देंगे लेकिन उनकी पारी 85 रनों पर समाप्त हो गई थी, जबकि अगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे थे। हालाँकि, श्रीसंत ने विराट को बड़े मौके का बड़ा खिलाड़ी बताया और उनके पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने की भविष्यवाणी भी की।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में केरल के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि अगर भारत अपने शुरूआती विकेट जल्दी खो देता है, तो हार्दिक पांड्या ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बन सकते है। श्रीसंत ने विराट कोहली और हार्दिक को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि विराट कोहली या हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतेंगे। हार्दिक खराब शुरुआत के बाद कुछ रन बनाएंगे और ऑलराउंड प्रदर्शन करेंगे। विराट पाकिस्तान के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाएंगे।

पाकिस्तान पर भारतीय बल्लेबाजी भारी पड़ेगी - श्रीसंत

2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्क्वाड का हिस्सा रहे श्रीसंत का मानना है कि भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी शानदार फॉर्म हैं और उनके सामने पाकिस्तान को संघर्ष करना पड़ेगा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा,

पाकिस्तान पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन रोहित, विराट और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और अगर शुभमन गिल वापस आते हैं, तो आसान नहीं होगा। वहीं हार्दिक और जडेजा भी हैं।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मुकाबले जीते हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं साबित हुई है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को रोकना बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम के लिए आसान काम नहीं होगा।

Quick Links