स्कॉट एडवर्डस (Scott Edwards) की नाबाद 78 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 38 रन से रौंद दिया। टूर्नामेंट का 15वां मैच धर्मशाला में खेला गया, जहां बारिश के कारण प्रत्येक पारी 43 ओवर की कर दी गई थी।
नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करके 245/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स के कप्तान ने फील्डिंग के दौरान तीन कैच भी पकड़े। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्कॉट एडवर्ड्स ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'पिछले कुछ मैचों में हमारे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मैच खत्म होने से पहले आउट हो जाते थे। मैं चाहता था कि हम मैच अंत तक लेकर जाएं और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करें। हम भाग्यशाली रहे कि ऐसा करने में कामयाब रहे।'
रूलोफ वैन डर मर्व के साथ साझेदारी पर नीदरलैंड्स के कप्तान ने कहा, 'मर्व के साथ खेलने में मजा आता है। वो तेजी से दौड़ते हैं और कुछ अनजान क्षेत्रों में शॉट खेलते हैं। उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखने में काफी मजा आता है।'
बता दें कि एडवर्ड्स और मर्व के बीच आठवें विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई थी।
स्कॉट एडवर्ड्स ने आर्यन दत्त के साथ 9वें विकेट के लिए 19 गेंदों में 41 रन की अविजित साझेदारी करके नीदरलैंड्स को 245 रन के स्कोर पर पहुंचाया। दत्त ने 9 गेंदों में तीन छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।
आर्यन की आतिशी पारी के बारे में बात करते हुए एडवर्ड्स ने कहा, 'मैं बस आर्यन को स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वो अच्छे शॉट खेल रहा था। उसमें प्रतिभा है और इस बात को उसने बखूबी दर्शाया। मुझे अपनी टीम पर काफी गर्व है। आने वाले मैचों में हम जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।'
नीदरलैंड्स अपना अगला मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी। स्कॉट एडवर्ड्स को उम्मीद होगी कि नीदरलैंड्स लगातार दूसरी जीत दर्ज करके शीर्ष टीमों को हैरान करे।