भारत में हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में बांग्लादेश टीम की कमान संभाल रहे शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टूर्नामेंट के बीच में ही अपने बचपन के मेंटर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ नेट सत्र करने के लिए ढाका गए थे, लेकिन अब वो वापस टीम से जुड़ गए हैं। शाकिब के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अक्टूबर को मिली 149 रनों की हार के बाद, स्वदेश लौटने की खबर आई थी। दिग्गज खिलाड़ी तीन दिन के लिए गया था लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा में एक दिन की कटौती की और गुरुवार की रात कोलकाता वापस आ गए।
टीम प्रबंधन के अनुसार, शाकिब ने उन्हें यह नहीं बताया था कि वह क्रिकेट कारणों से घर लौट रहे हैं। टीम निदेशक और भारत में बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख खालिद महमूद ने कहा कि शाकिब ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका से 149 रन की हार के अगले दिन वह निजी कारणों से मुंबई से ढाका जा रहे हैं।
महमूद ने बुधवार को ढाका स्थित कलेर कंथो को यह जानकारी दी थी और कहा था,
हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, वो फहीम भाई के पास गए होंगे क्योंकि वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमें इस बारे में पता नहीं था। (बुधवार) यात्रा और आराम का दिन था। (गुरुवार) वैकल्पिक प्रशिक्षण है। यही कारण है कि कोच ने उन्हें दो दिन का ब्रेक दिया। उन्होंने कहा कि ढाका में उनके कुछ निजी मामले थे। हम केवल इतना ही जानते हैं।
शाकिब बुधवार सुबह ढाका पहुंचे और सीधे शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जाकर नेट्स में गए, जहां उनके बचपन के मेंटर फहीम ने उनसे मुलाकात की। शाकिब ने उनकी निगरानी में तीन घंटे तक बल्लेबाजी की।
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक शांत रहा है शाकिब अल हसन का बल्ला
2019 के वर्ल्ड कप संस्करण में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले बांग्लादेशी कप्तान का बल्ला भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अभी तक नहीं चला है। उनके बल्ले से चार पारियों में 14 की मामूली औसत से सिर्फ 56 रन आये हैं। वहीं गेंद के साथ भी कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है और छह विकेट चटकाए हैं। उम्मीद है कि अपने मेंटर के साथ समय बिताने का शाकिब को आगामी मैचों में फायदा होगा और उनके बल्ले से रन देखने को मिलेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। अभी तक खेले पांच मैचों में टीम को सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है और 2 अंक के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।