वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम को अपनी इलेवन में एक बदलाव की सलाह दी है।
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शोएब ने कहा, ‘पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं है। बाबर आजम ने भी रन नहीं बनाए हैं और वह भारत के खिलाफ मैच में अपनी कप्तानी को निखारने की कोशिश करेंगे। बाबर बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और वह भारत के खिलाफ रन बनाएंगे।'
दिग्गज गेंदबाज ने पाकिस्तान को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का सुझाव देते हुए कहा, भारत के खिलाफ मैच में इमाम-उल-हक की जगह फखर जमान को मौका दिया जाना चाहिए। अब्दुल्लाह शफीक एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी में स्थिरता लाई है।’
आपको बता दें कि फखर जमान का बल्ला वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास चल नहीं सका है। उन्हें पाकिस्तान टीम के प्लेइंग 11 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जगह दी गई थी। हालांकि, यह मैच उनके बल्ले के लिए कुछ खास नहीं रहा था और वह केवल 12 रन बना पाए थे। बल्लेबाजी में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया था।
हालाँकि, फखर जमान को बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है। उनकी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में धुआंधार पारी को कौन भूल सकता है। ऐसे में हो सकता है कि आज होने वाले मुकाबले के लिए उन्हें मौका मिल जाये।