भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में जारी है। टीम ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं और इन सभी सभी में जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 302 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को महज 55 रनों पर समेट दिया।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 82 रन बनाए। मैच के बाद अय्यर ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी वाली भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी की जमकर तारीफ की।
श्रीलंका के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हां, आज की और पिछले मैच की गेंदबाजीं को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें इन गेंदबाजों को एक साथ सामना नहीं करना पड़ता है। हम उनका नेट्स में सामना करते हैं। इससे हमारा मनोबल बढ़ता है कि हम किसी भी तरह के गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं।'
वहीं, श्रेयस अय्यर से यह भी पूछा गया कि भारतीय तेज गेंदबाजों का श्रीलंका के खिलाफ कौन सा स्पेल शानदार था- एशिया कप फाइनल या वर्ल्ड कप। इस सवाल का जवाब देते हुए अय्यर ने कहा, ‘मेरे अनुसार अभी की गेंदबाजी ज्यादा खतरनाक थी। एशिया कप फाइनल के दौरान मैं टीम में नहीं था। आज के मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय था। गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग यूनिट में भी हम शानदार थे। हम अपने गेंदबाजों को कैच पकड़ कर उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया।