वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) धमाकेदार अंदाज में जारी है। अभी तक टूर्नामेंट में कई रोमांचक और बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। इस बीच भारतीय टीम भी आज अपने चौथे मुकाबले के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में उतरी है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वर्ल्ड कप करियर के पहले मैच के बारे में बताया, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
मैच से पहले शुभमन गिल ने कहा, ‘यह बहुत जरूरी है कि मैं अपने बेसिक्स पर बना रहूं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वातावरण में खेलने का अनुभव बहुत खास था। हम तीन मुकाबलों में जीत के साथ इस समय बिल्कुल सही लय में हैं।'
वहीं, अपने ओपनिंग जोड़ीदर रोहित शर्मा को लेकर गिल ने कहा, हम सभी जानते हैं कि वो एक आक्रमक बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए काफी शानदार काम किया है, खासतौर पर वर्ल्ड कप के मुकाबलों में। वह अपने फॉर्म को बनाए हुए हैं।'
इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेलबाज ने पुणे के मैदान को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, पुणे का ग्राउंड छोटा है और यहां कि पिच शानदार है। उम्मीद है कि हम यहां पर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। बीच के ओवर्स में बल्लेबाजी करना काफी महत्वपूर्ण है अगर आप बीच के ओवर्स में ज्यादा विकेट नहीं खोते हैं तो इसका इस्तेमाल कर आप बड़ा स्कोर बना सकते हैं।‘
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला मैच खेला था। इससे पहले भारतीय टीम द्वारा खेले गए पहले दो मुकाबले में वह नहीं खेल पाए थे। वो उस दौरान डेंगू से पीड़ित थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने वापसी की और कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले थे। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ वह अपने बल्ले से धमाकेदार पारी खेलेंगे।