बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 50वां शतक जड़ा। इस उपलब्धि को लेकर विराट कोहली की पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जमकर तारीफ की। गांगुली का मानना है कि शायद ही कोई विराट के रिकॉर्ड को तोड़ पायेगा।
विराट कोहली ने अपने 291वें वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा और 50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करते ही हेलमेट उतारकर स्टैंड्स में मौजूद सचिन के सामने अपना सिर झुकाया और फिर अपने शतक का जश्न मनाया।
एएनआई से बात करते हुए विराट कोहली की तारीफ में सौरव गांगुली ने कहा,
मुझे नहीं पता कि कोई इस तरह के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है या नहीं और विराट कोहली ने अभी तक खेलना खत्म नहीं किया है। वो केवल 35 साल के हैं और अभी भारत के लिए कुछ वर्षों तक खेलेंगे यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सचिन के साथ हमेशा खेला हूं जब उन्होंने 49 शतक बनाये थे, हमने सोचा था कि यह कितना बड़ा है लेकिन कोहली ने इससे आगे निकलने में सफलता हासिल की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए भी मैं उन्हें बधाई देता हूं।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली और वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 20 साल पहले 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाकर अपने नाम किया था। मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम 10 पारियों में 101.57 की औसत से 711 रन दर्ज हैं और अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।