World Cup 2023: श्रीलंका टीम का पूरा स्क्वाड, शेड्यूल, संभावित प्लेइंग XI और वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन पर नज़र

श्रीलंका ने अब तक सभी वर्ल्ड कप संस्करण में हिस्सा लिया है
श्रीलंका ने अब तक सभी वर्ल्ड कप संस्करण में हिस्सा लिया है

World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने का सपना अभी तक कुछ ही टीमों का पूरा हुआ है और उसमें से एक श्रीलंका भी है। श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ संसकरण में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई थी लेकिन इसके बाद एक जबरदस्त टीम बनकर सामने आई और उन्होंने 1996 में खिताब हासिल किया। अब तक श्रीलंका ने सभी वर्ल्ड कप खेले हैं और इस बार भी शामिल है। उनकी टीम में अब पहले की तरह अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन कुछ प्रतिभाशाली युवाओं ने अपने प्रदर्शन से टीम के अच्छा करने में मदद की है। दसुन शनाका के अगुवाई वाली टीम अपने अभियान का आगाज 7 अक्टूबर को करेगी।

Cricket World Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का पूरा शेड्यूल

पहला मैच - 7 अक्टूबर vs दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली

दूसरा मैच - 10 अक्टूबर vs पाकिस्तान, हैदराबाद

तीसरा मैच - 16 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, लखनऊ

चौथा मैच - 21 अक्टूबर vs नीदरलैंड्स, लखनऊ

5वां मैच - 26 अक्टूबर vs इंग्लैंड, बैंगलोर

छठा मैच - 30 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, पुणे

सातवां मैच - 2 नवंबर vs भारत, मुंबई

आठवां मैच - 6 नवंबर vs बांग्लादेश, दिल्ली

9वां मैच - 9 नवंबर vs न्यूजीलैंड, बैंगलोर

Cricket World Cup 2023 के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, पैथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, कसून रजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका, दूषन हेमंता।

CWC 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI

दसुन शनाका (कप्तान), पैथुम निसांका, कुसल परेरा/ दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा/दूषन हेमंता, मथीशा पथिराना, कसून रजिता।

World Cup में श्रीलंका द्वारा अबतक किया गया प्रदर्शन

1975 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

1979 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

1983 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

1987 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

1992 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

1996 वर्ल्ड कप - विजेता

1999 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर

2003 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल

2007 वर्ल्ड कप - उपविजेता

2011 वर्ल्ड कप - उपविजेता

2015 वर्ल्ड कप - क्वार्टर फाइनल से बाहर

2019 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now