वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में श्रीलंकाई टीम की जोरदार वापसी हुई है। शुरूआती तीन मैच हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि इन दो मुकाबले में जीत के बाद, अब टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंकाई टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है और आईसीसी ने भी मंजूरी दे दी है।
श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि लाहिरू कुमारा को पुणे में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। उन्हें यह चोट उनके बाएं पैर की जांघ में लगी है। इसी चोट के कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा है। वहीं उनकी जगह पर मुख्य स्क्वाड में दुश्मांथा चमीरा को शामिल किया गया है, जो पहले से ही रिज़र्व खिलाड़ियों में टीम के साथ भारत में ही मौजूद थे।
लाहिरू ने श्रीलंकाई टीम की इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। दाएं हाथ के गेंदबाज ने सात ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। इसी वजह से उनका बाहर होना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं फैंस भी उनके बाहर होने की जानकारी सामने आने के बाद से काफी निराश हैं।
आपको बता दें कि लाहिरू कुमारा पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी नहीं हैं, जो इस वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं। उनसे पहले टीम के नियमित कप्तान दासुन शनाका और युवा तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना भी चोट के कारण इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम को अपने अगले मुकाबले में 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है।