भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, भारतीय दिग्गज ने की वर्ल्ड कप जीत से तुलना 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजर होगी
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजर होगी

क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होता है, तो पूरी दुनिया भर के फैंस के साथ-साथ तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की भी नजर इस पर होती है। इन दोनों टीमों के बीच जब से द्विपक्षीय सीरीज बंद हुई हैं, तब से इनके बीच भिड़ंत को और ज्यादा लोकप्रियता मिल गई। इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में देखने को मिलेगा। इसकी अहमियत को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया और इस मुकाबले में जीत हासिल करने को वर्ल्ड कप जीतने जितना अहम बताया।

भारत और पाकिस्तान के फैंस काफी ज्यादा जज्बाती हैं और उनके लिए अपने चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत के अलग ही मायने हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस के बीच काफी होड़ सी मची रहती है। ऐसे में टीमों पर अपने फैंस के सामने अच्छा करने का दबाव भी होता है।

बुधवार को इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव के दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे लिटिल मास्टर से आगामी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग इस मुकाबले को महत्व देते हैं, इसलिए यह काफी अहम है। गावस्कर ने कहा,

हमें वर्ल्ड कप जीतना है लेकिन यह मैच महत्वपूर्ण है। उम्मीदों के लिहाज से, यदि आप एक आम फैन से पूछें, तो वो कहेगा कि आपको पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है लेकिन हमारे पास जीतने के लिए वर्ल्ड कप भी है। हम निश्चित रूप से फेवरिट हैं, इसके बारे में कोई सवाल नहीं है।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का जबरदस्त दबदबा है। वनडे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक सात मुकाबलों में एक भी हार नहीं मिली है और उन्होंने सभी मुकाबले अपने नाम किये हैं। भारतीय फैंस को रोहित शर्मा की टीम से उम्मीद होगी कि यह रिकॉर्ड बरकरार रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now