CWC 2023: IND vs PAK मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? भारतीय दिग्गज ने दिया जवाब 

India v Australia - ODI Series: Game 1
India v Australia - ODI Series: Game 1

भारत (Indian Cricket Team) के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से उबर रहे हैं। वह वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत के दो शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मैच से पहले वह अहमदाबाद पहुँच गए और उन्होंने गुरुवार को बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद ओपनिंग बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि शुभमन गिल को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए और अगर नहीं भी खेलते हैं, तो कोई चिंता वाली बात नहीं है।

शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने कही अहम बातें

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने गिल की वापसी को लेकर कहा,

"यह कल (शुक्रवार) पर निर्भर करेगा। उन्होंने आज नेट में खेला है। उनका शरीर कैसा चल रहा है, सबकुछ उसी पर निर्भर है। वो खुद जानते हैं कि वह फिट हैं या नहीं। अब इसमें कुछ छिपाने जैसा नहीं है, छिपाने का मतलब, अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो आप ऐसा कह सकते हैं कि आपको चोट लग गई है और फील्डिंग करने नहीं आ सकते। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर आप अगर 40 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि आपके पास उतनी देर खेलने की ताकत नहीं है और आप थोड़े कमजोर हैं, तो ऐसे में आप अपनी टीम की कोई मदद नहीं कर रहे।"

भारत के इस पूर्व दिग्गज ने आगे कहा,

"अगर आप पूछेंगे कि आपको उनकी कितनी जरूरत है, तो इस वक्त (रोहित) शर्मा ने शतक लगाया है, आपके पास कोहली और केएल राहुुल हैं, जिन्होंने लगभग शतक लगा ही दिया था। इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, तो वाकई इसमें घबराने का कोई कारण नहीं है। अगर कल अफगानिस्तान के खिलाफ इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो आप कहते, ठीक है वह 100 प्रतिशत भले ही फिट न हों, लेकिन जिस तरह की फॉर्म हैं उनको शामिल करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा मुकाबला है, और यह एक बेहतरीन मैच होने वाला है। मुझे ऐसा लग रहा है कि वह नहीं खेलेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment