CWC 2023 : नीदरलैंड्स से मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मनाई दिवाली, वीडियो और तस्वीरें आई सामने 

भारतीय टीम रविवार को आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को खेलेगी (PC: KL Rahul Instagram)
भारतीय टीम रविवार को आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को खेलेगी (PC: KL Rahul Instagram)

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में टीम इंडिया (Team India) इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक अजेय रही है। मेन इन ब्लू रविवार (12 नवंबर) को टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच नीदरलैंड्स (IND vs NED) के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ने से पहले यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारी करने के लिए काफी अहम रहेगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने दिवाली का जश्न मनाया। टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स भी इसमें शामिल हुए।

बता दें कि दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। बेंगलुरु के होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इसमें हिस्सा लेने पहुचें। कप्तान रोहित भी अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ दिवाली के सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इस दौरान इशान किशन, मोहम्मद सिराज, मोहमद शमी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल समेत बाकी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स पारंपरिक कुर्ता-पजामा पहने नजर आये। इस दौरान सभी ने काफी एन्जॉय किया। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आप भी देखें वीडियो और तस्वीरें:

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पिछले संस्करण की उपविजेता न्यूजीलैंड और मेजबान भारत आमने-सामने होंगी। 2019 में कीवी टीम ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 18 रनों से शिकस्त देकर इवेंट से बाहर कर दिया था जिससे लाखों फैंस का दिल टूट गया था। इस बार रोहित शर्मा की टीम के पास उस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका होगा। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

दूसरा सेमीफाइनल पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवम्बर को होना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications