भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की काफी ज्यादा आलोचना हुई। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए। हालाँकि, बावुमा ने अपने अब अपने आलोचकों पर पलटवार किया है और कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका दूसरी सबसे बेहतर टीम रही और अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। हालाँकि, सेमीफाइनल में टीम सिर्फ 212 का ही स्कोर बना पाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने उसे हासिल करते हुए, प्रोटियाज को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस मुकाबले में कम स्कोर होने के बावजूद बावुमा की कप्तानी काफी डिफेंसिव रही थी और उस पर सवाल भी उठे थे।
वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपनी भूमिका बचाव किया और द डेली मेवरिक के हवाले से कहा,
मैंने शुरू से ही कहा है कि अगर कोई भी खिलाड़ी वहां खड़ा होता है और कहता है, 'टेम्बा, तुम कप्तान के रूप में काम करने वाले व्यक्ति नहीं हो,' तो मैं खुशी से चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि किसी को आंकने का पैमाना क्या है कि क्या वह अच्छी कप्तानी कर रहा है। हमने लीग स्टेज में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी टीम में से सबसे ज्यादा मैच जीते। हमने उन टीमों को हराया जिन्हें वर्ल्ड कप में पिछले कुछ समय से हराया नहीं गया है, इसलिए हम यह तय करने के लिए किस मापदंड का उपयोग करने जा रहे हैं कि कोई व्यक्ति कप्तान के रूप में अच्छा कर रहा है या नहीं?
गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने अपने नौ में से सात मुकाबले जीते थे। इस दौरान टीम ने लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को शिकस्त दी थी।