भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हुए वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) के लिए चोटिल ट्रैविस हेड (Travis Head) को शुरूआती पांच या छह मुकाबले ना खेल पाने की संभावना के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ (AUS vs NZ) धुआंधार पारी खेली। हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाये और अपने करियर का चौथा वनडे शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जगह बनाई।
चोट के कारण ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरूआती पांच मुकाबले बाहर बैठकर देखने पड़े। उनकी नीदरलैंड्स के खिलाफ वापसी की संभावना थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जोखिम नहीं लिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतारा। हेड को शुरुआत में ही नो बॉल और फ्री हिट मिल गई और उन्होंने फायदा उठाकर दो छक्के जड़ दिए। यहाँ से उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 25 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में संयुक्त दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।
ट्रैविस हेड ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा सबसे तेज वनडे शतक
अर्धशतक से शतक तक पहुँचने के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 34 गेंदें ली और कुल 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 24वें ओवर में आउट होने से पहले हेड ने अपनी पारी में 10 चौके और सात छक्के लगाए।
वहीं, बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक की, तो यह कारनामा ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के पिछले ही मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था। उन्होंने 40 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाया था, जो वर्ल्ड कप इतिहास का भी सबसे तेज शतक है।