आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) को 160 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की और श्रीलंका के शुरूआती पांच में से तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के गेंदबाज ने श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (6) को सबसे पहले अपना शिकार बनाया और वनडे वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाले बोल्ट न्यूजीलैंड के पहले और ओवरआल छठे गेंदबाज बन गए।
ट्रेंट बोल्ट ने अपनी इस उपलब्धि के दौरान ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन को अलग-अलग मामलों में पीछे छोड़ा। कीवी गेंदबाज ने मैक्ग्रा की तुलना में 50 विकेट लेने का कारनामा कम पारियों में किया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 30 पारियों में वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी, जबकि बोल्ट ने सिर्फ 28 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया। इस तरह वह पारियों के लिहाज से ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (19 पारी) और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (25 पारी) काबिज हैं।
गेंदों के लिहाज से 50 विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन से निकले आगे
ट्रेंट बोल्ट गेंदों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास में 50 विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 1543 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि मुथैया मुरलीधरन ने 1562 गेंदों में ऐसा किया था। इस लिस्ट में भी मिचेल स्टार्क (941) सबसे तेज हैं, वहीं दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा (1187) और तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा (1540) मौजूद हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें, तो बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में तीन मेडन सहित 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए।