IND vs NZ: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में पूरे किये 600 रन, भारत की तरफ से खास कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने 

India Cricket WCup
विराट कोहली ने खास कारनमा किया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनका फैसला सही भी रहा। वहीं, पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने मौजूदा टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले इस संस्करण में अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं, भारत की तरफ से एक संस्करण में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज के रूप में कोहली ने अपनी जगह बनाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े। रोहित 29 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत में ही 6 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2023 में 600 रन पूरे किये। भारत की तरफ से एक वर्ल्ड कप में यह सिर्फ तीसरी बार है, जब किसी बल्लेबाज ने एक संस्करण में 600 रन बनाने का कारनामा किया।

सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने

वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारत के लिए 600 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा अभी तक सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने ही किया था। सचिन ने 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में 61.18 की औसत से 673 रन बनाये थे, जो अभी भी वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। वहीं, रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप संस्करण में नौ पारियों में 81 की औसत से 648 रन बनाये थे। अब इन दोनों के साथ विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now