IND vs AUS : विराट कोहली के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले भारतीय दिग्गजों की लिस्ट का बने हिस्सा

फाइनल मुकाबले में राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली
फाइनल मुकाबले में राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका यह दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको पहले भी फाइनल का अनुभव है लेकिन भारत की प्लेइंग XI में सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला हुआ है। इस तरह वह उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेले।

विराट कोहली ने अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल 2011 में खेला था और उस मुकाबले में छोटी लेकिन एक अहम पारी खेली थी, जिसने भारत को खिताबी दर्ज करने में मदद की थी। उन्होंने 49 गेंदों में चार चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली थी और शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद, गौतम गंभीर (97) का अच्छा साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 93 गेंदों में 83 रनों की अहम साझेदारी की थी। बाद में भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।

वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है और 10 पारियों में 711 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने वनडे में 50 शतक का आंकड़ा भी पूरा किया और सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय प्लेइंग XI की घोषणा होते ही विराट कोहली भारत के छठे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने करियर में दो वर्ल्ड कप फाइनल खेले।

भारत के लिए दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले बल्लेबाज:

सचिन तेंदुलकर - 2003 और 2011

वीरेंद्र सहवाग - 2003 और 2011

जहीर खान - 2003 और 2011

युवराज सिंह - 2003 और 2011

हरभजन सिंह - 2003 और 2011

विराट कोहली - 2011 और 2023

Quick Links

App download animated image Get the free App now