वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) आज इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी है। यह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मुकाबला है। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। हालांकि, टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला बल्लेबाजी के लिहाज से खराब रहा और वह इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। यह विराट कोहली के वर्ल्ड कप करियर में पहली बार है जब वह बिना कोई रन बनाये आउट हुए।
26 के स्कोर पर शुभमन गिल (9 रन) के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली इस मैच में शुरुआत से ही सहज नहीं नजर आए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। डॉट गेंदों का दबाव हावी हुआ और अपनी पारी की 9वीं गेंद पर वह आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बेन स्टोक्स को मिड ऑफ पर आसान सा कैच दे बैठे। उनका विकेट डेविड विली ने चटकाया।
विराट कोहली का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन आज उनका बल्ला नहीं चला। उन्होंने अब तक अपने करियर में 32 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 32 पारियों में 1384 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में विराट कोहली 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, लेकिन डक केवल एक ही बार बनाया, जो आज के मैच में उनके नाम दर्ज हुआ।
वर्ल्ड कप 2023 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में शानदार 95 रनों की पारी खेली थी, वहीं उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था। बल्लेबाजी में विराट कोहली आज इंग्लैंड के खिलाफ कमाल नहीं कर सके, ऐसे में उम्मीद है कि वो फील्डिंग में कुछ कमाल दिखाएँगे और अपने फैंस को खुश होने का मौका देंगे।