वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने डच टीम को जीत के लिए 411 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय गेंदबाजी के दौरान फैंस की एक स्पेशल डिमांड आखिकरकार आज पूरी हुई। बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया, जिसका वीडियो चर्चा में बना हुआ है।
बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध हुए मुकाबले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद कोहली ने उनके ओवर की बाकी बची तीन गेंदें की थी। उस मुकाबले के बाद से फैंस टीम इंडिया के मैच में हमेशा 'कोहली को बोलिंग दो' के नारे लगाते हुए स्टेडियम में दिखते हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ हो रहे मैच में रोहित शर्मा ने आखिरकार फैंस की इच्छा पूरी की और पूर्व भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करने का मौका दिया। किंग कोहली ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्डस को केएल राहुल के हाथों कैच आउट किया। एडवर्डस ने लेग स्टंप्स से दूर वाली गेंद को खेलने का प्रयास किया और गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया जिसे विकेटों के पीछे राहुल ने लपक लिया। विकेट लेने के बाद कोहली काफी उत्साहित नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, कोहली को विकेट झटके देख स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी मजेदार रिएक्शन दिया। उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि कैसे इतनी खराब गेंद पर विराट को इस गेंद पर विकेट मिल गया।
वनडे करियर में विराट कोहली ने हासिल किया 5वां विकेट
बता दें कि वनडे करियर में यह विराट कोहली का 5वां विकेट रहा। इससे पहले दाएं हाथ के गेंदबाज ने एलिस्टेयर कुक, क्रेग कीस्वेटर, क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन मैकलम का विकेट भी चटका चुके हैं।