भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी भी की। कोहली की इस उपलब्धि से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) बहुत ज्यादा खुश नजर आये और उन्होंने अपने शिष्य की जमकर तारीफ भी की।
कोलकता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 326/5 का स्कोर बनाया। मुश्किल पिच पर विराट कोहली ने एक छोर थामकर रखा और 121 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 119 गेंदों में अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी भी कर ली। तेंदुलकर के नाम भी 49 वनडे शतक दर्ज हैं। अब कोहली को उनसे आगे निकलने के लिए सिर्फ एक ही शतक की जरूरत है।
एनएनआई के साथ खास बातचीत में राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली की बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर तारीफ की और कहा,
विराट को महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए देखना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व का क्षण है। सचिन विराट के लिए आदर्श रहे हैं और उसे सबसे ज्यादा शतकों के उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते देख मेरा दिल बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रहा है।
विराट के बचपन के कोच ने आगे कहा कि कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं, जो खुद की उपलब्धियों से पहले टीम को आगे रखते हैं। उन्होंने कहा,
हालांकि, विराट ऐसे व्यक्ति हैं जो टीम के लिए खेलते हैं, न कि व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए। मुझे खुशी है कि पिछले मैचों में शतक न बना पाने के बावजूद वह भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे। ईश्वर ने आज उन पर अपना आशीर्वाद बरसाया और उन्होंने अपने प्रशंसकों और देश को रिटर्न गिफ्ट दिया।
आपको बता दें कि भारत के 327 के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपना सबसे कम वनडे वर्ल्ड कप टोटल बनाया और 27.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में आठवीं जीत दर्ज की।