CWC 2023: वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अपने देश लौटी अफगानिस्तान टीम, फैंस द्वारा जबरदस्त स्वागत का वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy:  Afghanistan Cricket Board Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Afghanistan Cricket Board Twitter Snapshots

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने हश्मतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन दिखाया। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्होंने पहली बार चार मुकाबले जीते और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के इतने करीब पहुंचे थे। हालाँकि, करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से मिली हार ने उनका सेमीफाइनल में प्रवेश करने का सपना पूरा नहीं हो सका। टूर्नामेंट की कुछ बेहतरीन यादों को समेटे अफगानिस्तान टीम रविवार को अपने देश वापस लौटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में में बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान टीम ने जबरदस्त वापसी की और चार मैचों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई। टीम के जबरदस्त प्रदर्शन से अफगानी फैंस काफी खुश नजर आये।

रविवार को अफगानिस्तान का स्क्वाड काबुल एयरपोर्ट पहुंचा। वहां फैंस ने जोरदार तरीके से खिलाड़ियों को फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों संग सेल्फी लेने के लिए बेचैन नजर आये। इसके बाद जब खिलाड़ी कारों में बैठकर एयरपोर्ट से निकले, तो फैंस ने उनके ऊपर फूल भी बरसाए।

इस वाकये का वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

अफगान टीम के इस शाम काबुल आगमन की झलकियाँ देखें।

कुछ मैच ऐसे भी थे जो हम जीत सकते थे- जोनाथन ट्रॉट

अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आये और उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार होगा। दक्षिण अफ्रीका से मैच हारने के बाद उन्होंने कहा था,

वैसे आज यहाँ बैठकर ऐसा लग रहा है कि जैसे हम कुछ मैच जीत सकते थे। बतौर कोच और टीम का सदस्य होने के नाते मैं इससे दुखी हूँ। गेंदबाजी हमेशा से अफगानिस्तान की ताकत रही है लेकिन इस बार बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। यह पहली बार है जब हम हालात के अनुरूप टीम चुनने की स्थिति में थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट से काफी खिलाड़ी आ रहे हैं। भविष्य उज्जवल लग रहा है और हमारा काम खिलाड़ियों को तैयार करके यह सुनिश्चित करना है कि हमारा क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now