अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार ख़िताब जीता। टीम इंडिया (Team India) ने पहले खेलते हुए कंगारुओं को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 43 ओवरों में चार ही विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली।
वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान पैट कमिंस ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई की और खिताबी जीत दिलाई। टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने मेन इन ब्लू को फाइनल में शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम किया।
मैच के बाद कमिंस जब ट्रॉफी लेकर ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से ऊपर जा रहे होते हैं, तो दोनों तरफ से फैंस उन्हें फाइनल जीतने की बधाई देते दिखे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चमचमाती ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते दिखे। वहीं कुछ खिलाड़ी डांस करते भी नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी के लिए बचाकर रखा था- पैट कमिंस
वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर पैट कमिंस ने सभी को चौंका दिया था। हालाँकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने बताया कि ये उनकी योजना का हिस्सा था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,
हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी के लिए बचाकर रखा था। हम टूर्नामेंट में अधिकतर बार बल्लेबाजी कर के आए थे, लेकिन हमने सोचा आज टारगेट का पीछा करते हैं। पिच समय के साथ धीमी हो रही थी, लेकिन ट्रैविस हेड ने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। 300 के स्कोर तक भारत को रोकना इस विकेट पर अच्छा होता और हम उन्हें 240 पर ही रोकने में कामयाब रहे।