Virat Kohli Birthday: 35 साल के हुए विराट कोहली, जानिए उनके जन्मदिन पर गिल से लेकर अश्विन तक किसने क्या कहा?

India Cricket WCup
India Cricket WCup

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन 5 नवंबर को होता है और आज विराट 35 साल के हो गए हैं। विराट की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। उनके जन्मदिन पर टीम में मौजूद साथी खिलाड़ियों ने उनके बारे में कुछ खास बातों का जिक्र किया है।

साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने अभी तक कुल 514 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.03 की औसत से 26,209 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने कुल 78 शतक और 136 अर्धशतक भी बनाए हैं।

विराट कोहली इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), कुमार संगकारा (28,016 रन), और रिकी पोटिंग (27,483 रन) हैं।

विराट कोहली के बारे में किसने क्या कहा?

विराट कोहली के जन्मदिन पर आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। इस वीडियो में ओपनर शुभमन गिल ने कहा,

"गेम के लिए उनकी भूख और जुनून सबसे अलग है। मैंने उनके जैसा भूखा (रनों के लिए), और जुनूनी (हर मैच के लिए) और किसी को नहीं देखा है।"

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट को लेकर कहा,

"इतने लंबे समय तक खेलने के बाद भी खेल के प्रति उनका जुनून और समर्पण कम नहीं हुआ है। वो हमेशा बढ़ता ही जाता है, तो ये एक ऐसी चीज है, जो मैं भी उनसे सीख सकता हूं, मुझे यकीन है कि जो भी उन्हें देखते हैं, उन्होंने भी उनसे ये चीज जरूर सीखी होगी।"

हार्दिक पांड्या ने कहा,

"वह फिटनेस का कल्चर लेकर आए हैं। वह हमेशा खेल में कुछ ना कुछ योगदान देते रहते हैं। मुझे लगता है कि उनकी ये चीज जाहिर तौर पर हममें से बहुत सारे लोगों को तो प्रेरित करेगी ही, साथ ही साथ लाखों प्रशंसकों को भी प्रेरणा मिलेगी।"

रविचंद्रन अश्विन ने कहा,

"उन्होंने भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचने का डीएनए ही बदल दिया है कि कैसे एक बल्लेबाज को गेम का महत्व समझना चाहिए। एक मैच के लिए बल्लेबाज को कैसे तैयारी करनी चाहिए।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now