वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 19वां मैच आज नीदरलैंड्स और श्रीलंका (NED vs SL) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में डच टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नीदरलैंड्स की पारी के दौरान श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की चूक की वजह से डच टीम को बिना बाउंड्री लगाए 5 रन मिले।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम की ओर से पारी के 43वां ओवर चमीका करुणारत्ने ने किया। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर सीब्रांड एंगलब्रेट ने ऑफ साइड पर शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन चूक गए और गेंद टप्पा खाकर पीछे की ओर गई। विकेटकीपर मेंडिस ने जमीन पर घुटना लगाकर गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटककर जमीन पर रखे हेलमेट से जा टकराई। इसके बाद, कप्तान और गेंदबाज दोनों के चेहरे मुरझा गए, क्योंकि अंपायर ने पेनल्टी के तौर पर नीदरलैंड्स को 5 रन देने का इशारा किया।
आप भी देखें वीडियो:
गौरतलब है कि आईसीसी ने नियम के अनुसार अगर गेंद जमीन पर रखे हेलमेट से जाकर टकराती है, तो बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में मिलते हैं। अक्सर विकेटकीपर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हेलमेट लगाकर कीपिंग करते हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमीन पर रख देते हैं। इसी वजह से कई बार गेंद के हेलमेट के सम्पर्क में आने से पेनल्टी भी लग जाती है।
नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को दिया चुनौतीपूर्ण टारगेट
इस मैच में पहले खेलते हुए डच टीम की शुरुआत काफी खराब रही। एक समय पर उन्होंने 91 के स्कोर पर अपने छह प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गँवा दिए थे। यहाँ से एंगलब्रेट (70) और लोगन वैन बीक (59) ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत नीदरलैंड्स ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाये और गेंदबाजों को बचाव के लिए एक अच्छा स्कोर दिया।