वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अभी तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। टूर्नामेंट में टीम ने खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब अपने आगे के अभियान में टीम इंडिया चौथा मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) के विरुद्ध खेलेगी, जो 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी गेंदबाजी स्किल्स दिखाते नजर आये।
बीसीसीआई ने 18 अक्टूबर, बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित नेट्स में रविंद्र जडेजा के विरुद्ध गेंदबाजी करते दिखे। वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,
ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा को हेलो कहो।
टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद, अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी और वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक तथा भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद, अगले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ भी उनसे एक बढ़िया पारी की उम्मीद होगी।
गौरतलब है कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और पूरी उम्मीद है कि यहाँ खूब रन बरसेंगे। रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का भी मौजूदा फॉर्म शानदार है, ऐसे में उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका रहेगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 3 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि एक मुकाबला बांग्लादेशी टीम ने जीता है। ऐसे में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।