वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) को 69 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अफगानी स्पिनरों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते दिखे। इस हार के बाद इंग्लैंड की लगातार आलोचनाएं हो रही हैं। हालांकि, टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार से बहुत ज्यादा परेशान नहीं है।
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद लेग स्पिनर रशीद ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, क्रिकेट में आप कुछ मैच जीतते हैं और कुछ हारते हैं, हर मैच नहीं जीत सकते। हम ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह सिर्फ एक मैच है जिसे हम हार गए हैं। हम जानते हैं कि हमें विरोधियों से काफी टक्कर मिल रही है। लेकिन मुझे विश्वास है कि एक टीम के रूप में हम वास्तव में अच्छा कर सकते हैं।’
इंग्लिश गेंदबाज ने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे हम जानते हैं कि हमारे पास अभी 6 मैच हैं। हम जीत सकते हैं और आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा मोमेंटम हासिल कर सकते हैं। मुझे टीम पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। हम अभी भी आश्वस्त हैं और अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन कर रहे हैं। हमारी मानसिकता सकारात्मक है।’
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी बेअसर दिखी है। वहीं, बेन स्टोक्स की कमी भी खल रही है, जो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। इंग्लैंड को अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।