#) 51/7, पहली पारी vs भारत, नागपुर 2010
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 फरवरी से नागपुर में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला और जैक्स कैलिस की शतकीय पारियों की बदौलत 558-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी को घोषित कर दी। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में डेल स्टेन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 233 रनों पर ऑलआउट हो गई।
डेल स्टेन ने मुरली विजय, सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, ऋद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, जहीर खान और अमित मिश्रा को आउट किया। स्टेन ने पहली पारी में 16.4 ओवरों में 51 रन देकर 7 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन महत्वूपूर्ण विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 6 रनों से हराया था।
डेल स्टेन ने मैच में 108 रन देकर 10 विकेट चटकाए। हालांकि हाशिम अमला को दोहरा शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय विकेट पर डेल स्टेन का यह प्रदर्शन काफी यादगार था।