#) 100/6, पहली पारी vs भारत, डरबन 2013
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 2013 में 26 दिसंबर से डरबन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम डेल स्टेन के आगे संघर्ष करते हुए नजर आई और 334 रनों पर ढेर हो गई। डेल स्टेन ने पहली पारी में 100 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
स्टेन ने पहली पारी में मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान और इशांत शर्मा को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 500 रन बनाए। स्टेन ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की और भारत को 223 रनों पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। स्टेन ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए और मैच में 147 रन देकर 9 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और डेल स्टेन को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।