वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) अब आईपीएल (IPL) में कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों दिग्गजों को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने सभी कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ का ऐलान किया है। ब्रयान लारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बैटिंग कोच और स्ट्रैटजिक एडवाइजर नियुक्त किया है। वहीं डेल स्टेन को तेज गेंदबाजी कोच बनाया है।
दरअसल वीवीएस लक्ष्मण के नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड बनने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम में ये जगह खाली हो गई थी। लक्ष्मण कई सालों से सनराइजर्स टीम के साथ जुड़े हुए थे लेकिन अब उनके जाने के बाद ब्रायन लारा को बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है।
वहीं डेल स्टेन की अगर बात करें तो वो एक प्लेयर के तौर पर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वो लगातार तीन सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। 2013 से लेकर 2015 तक वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। स्टेन इसके अलावा दो सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रहे। कुल मिलाकर डेल स्टेन ने अपने आईपीएल करियर में 95 मुकाबले खेले और इस दौरान 97 विकेट हासिल किए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.92 का रहा।
हेमांग बदानी बने सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच
डेल स्टेन के अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हेमांग बादानी भी सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। हेमांग बदानी को फील्डिंग कोच और टैलेंट स्काउट नियुक्त किया गया है। टॉम मूडी हेड कोच होंगे और मुथैया मुरलीधरन स्ट्रैटजी और स्पिन बॉलिंग कोच होंगे। साइमन कैटिच को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार मेगा ऑक्शन फरवरी में होगा।