डेल स्टेन ने आईपीएल के लिए दिए बयान को लेकर मांगी माफ़ी

आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) की तुलना और पीएसएल को क्रिकेट के लिए बेहतर बताने के एक दिन बाद ही दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने माफ़ी माँगी है। डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए माफ़ी मांगने के अलावा यह भी कहा कि आईपीएल मेरे करियर में बेस्ट रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी तरह यह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बेस्ट रहा है।

डेल स्टेन ने अपने ट्वीट में कहा कि आईपीएल मेरे करियर में बेस्ट से ज्यादा कुछ नहीं रहा है, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही है। आगे उन्होंने लिखा कि मेरे शब्द इसे नीचा दिखाने के लिए नहीं थे। इसका अनादर करने और तुलना करने के लिए भी नहीं थे। सोशल मीडिया पर शब्दों को कॉन्टेक्स्ट से बाहर लेकर जाया जा सकता है। किसी को इससे निराशा हुई है, तो मैं माफ़ी मांगता हूँ, बहुत सारा प्यार।

डेल स्टेन ने दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि स्टेन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और आईपीएल से पीएसएल की तुलना करते हुए उन्होंने कहा था कि पीएसएल में क्रिकेट के बारे में मुझसे बात की जाती है लेकिन आईपीएल में सिर्फ पैसे की बात होती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में क्रिकेट को भुला दिया जाता है।

डेल स्टेन ने इस वर्ष जनवरी में आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया था। पिछले सीजन भी उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। जिन मैचों में स्टेन को खेलने का मौका मिला, वहां उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था। अब वह पीएसएल में खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल के बारे में बयान देने का मौका उन्होंने नहीं छोड़ा।

आईपीएल नीलामी फरवरी में हुई थी और स्टेन ने पहले ही अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया था। इस बार अप्रैल के दूसर सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत हो सकती है।

Quick Links

Edited by निरंजन