डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन

विराट कोहली और मोहम्मद शमी (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली और मोहम्मद शमी (Photo Credit - BCCI)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा और डेल स्टेन ने इससे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन किया है। साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है जो इस दौरान गेम चेंजर साबित हो सकता है।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और डेल स्टेन दोनों से अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन को सेलेक्ट करने के लिए कहा गया। वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती का चयन किया।

वहीं डेल स्टेन ने जब अपनी टीम का सेलेक्शन किया तो उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की टीम में से एक बदलाव किया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की जगह शमी को मौका देने की बात कही। इस बारे में स्टेन ने कहा,

वीवीएस लक्ष्मण ने जितना परफेक्ट तरीके से टीम का चयन किया है मैं उतना सही तरह से नहीं कर पाता। लेकिन एक बदलाव जो मैं करना चाहूंगा वो ये है कि मैं शमी को भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल करूंगा। मैं फॉर्म के आधार पर शमी को मौका दूंगा। भुवी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन वर्तमान फॉर्म के आधार पर मैं शमी के साथ जाऊंगा।

डेल स्टेन ने हार्दिक पांड्या को गेम चेंजर बताया

हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन को लेकर डेल स्टेन ने कहा कि वो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

स्टेन एक गेम चेंजर हैं। ये काफी बड़ी चीज है। चाहे उनके हाथ में गेंद रहे या बल्ला रहे वो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हालांकि हाल ही में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और इसीलिए मैं उन्हें उनकी बैटिंग के आधार पर सेलेक्ट कर रहा हूं।

Quick Links